उत्तर प्रदेश एजुकेशनल आॅफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव के नाम डीएम को दिया ज्ञापन
ghaziabad news उत्तर प्रदेश एजुकेशनल आॅफिसर्स एसोसिएशन के शिक्षा अधिकारियों ने मंगलवार को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के नाम जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान आगरा, आगरा-सेक्टर (सतर्कता अधिष्ठान) उप्र (विजलेंस) के पुलिस अधीक्षक एवं उनकी पूरी टीम ने आरपी शर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा मण्डल, आगरा के विरूद्ध की गई प्रायोजित घटना का विस्तार से उल्लेख किया गया। साथ ही सुसंगत साक्ष्यों के आधार पर स्वतन्त्र और समयबद्ध न्यायिक जांच कराने का आदेश जारी करने तथा आगरा मण्डल के विजलेंस पुलिस अधीक्षक एवं उनकी पूरी टीम का स्थानान्तरण अन्यत्र करते हुए प्रश्नगत प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने और आरपी शर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा मण्डल, आगरा को न्याय मिल सकें और उत्तरदायी अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
ghaziabad news
इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.धर्मेंद्र शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव, सह जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार पांडे, विकास कुमार प्रधानाचार्य जीआईसी त्यौडी, उप प्राचार्य डाइट ज्योति दीक्षित, जय सिंह यादव प्रधानाचार्य नंदग्राम, विभा चौहान प्रधानाचार्य जीजीआईसी विजय नगर, पवन कुमार भाटी खंड शिक्षा अधिकारी, जमुना प्रसाद खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
ghaziabad news