Delhi। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने कर्मचारी चयन आयोग मल्टीटास्किंग स्टाफ (एसएससी एमटीएस) परीक्षा और सीएचएसएलई परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित करने को मंजूरी दी है। हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में पहली एमटीएस 2022 परीक्षा 2 मई, 2023 से आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़े: Delhi की इन अनधिकृत कालोनियो में बिछ रही सीवर लाइन
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है। इससे सुनिश्चित होगा कि सभी को नौकरी के लिए आवेदन करने का समान अवसर मिले और भाषा की बाधा के कारण कोई भी वंचित या नुकसान में न रहे।
सरकार के अनुसार प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, उड़िया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी में तैयार किया जाएगा। इस निर्णय के परिणामस्वरूप लाखों उम्मीदवार अपनी मातृभाषा व क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा में भाग लेंगे और उनकी चयन संभावनाओं में सुधार होगा।