Delhi: जेल से सुकेश ने लिया पत्र, कहा आरोप सही इसलिए जैन और सिसोदिया के क्षेत्र में हारी आप

दिल्ली की मंडोली जेल में बंद ठगो के ठग एवं महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर चिट्ठी लिखकर कई गंभीर आरोप लगाएं है। सुकेश ने अपने वकील के जरिए भिजवाए पत्र में पुराने आरोपों कोे दोहराया और कुछ नए आरोप भी लगाए हैं। सुकेश ने कहा है कि किसी ने उसे पत्र लिखने के लिए नहीं कहा। ये पत्र उसने अपनी मर्जी से लिखे थे और बताई गई सभी घटनाएं और दावे सत्य हैं। सुकेश चंद्रशेखर ने आगे कहा कि इन चिट्ठियों के लिखे जाने के बाद एमसीडी चुनावों पर काफी असर पड़ा। एपी जैन विधानसभा सीट से सभी वार्ड हार गई और मनीष सिसोदिया की विधानसभा सीट से आप 4 में से 3 वार्ड हार गई।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन को संबोधित चिट्ठी में कई दावे किए गए हैं। सुकेश ने लिखा कि किसी ने उसे चिट्ठियां लिखने को नहीं कहा। हालिया चुनाव नतीजों का जिक्र करते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल को रियलिटी चेक कराने की बात कही। सुकेश ने लिखा है कि मैंने आपके साथ बेहद करीब से काम किया है इसलिए मैं जानता हूं आप कैसे ऑपरेट करते हैं। केजरीवाल पर लूट गैंग चलाने का आरोप लगाते हुए सुकेश ने लिखा कि वह सत्येंद्र जैन को इसलिए नहीं हटा रहे हैं क्योंकि वह सारा भांडाफोड़ देंगे।

यहां से शेयर करें