Delhi Service Bill:संसद के मानसून सत्र के दौरान आज यानी सोमवार को दिल्ली सर्विस बिल राज्यसभा से पास हो गया। दिल्ली सर्विस बिल राज्यसभा से पास होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं मानते हैं।
यह भी पढ़े : Greater Noida:आग लगी तो फेल मिला फायर सिस्टम, कैसे होती है कार्रवाई
जनता ने साफ कहा था कि केंद्र उन्हें हरा कर दिल्ली में दखल न दें, मगर पीएम सुनना ही नहीं चाहते हैं। राज्यसभा में पास हुए दिल्ली सेवा बिल पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारे पास कानून पारित करने की शक्ति है। आपको लोगों के लिए काम करने की शक्ति दी गई है। उनके अधिकार छीनने की शक्ति नही है।