पिछले 8 साल फरार आरोपी को पुलिस ने इस तरकीब से पकड़ा, जानेंगे तो हो जाएगे हैरान

नई दिल्ली । विवेक विहार इलाके में लूटपाट के एक मामले में पिछले आठ साल से फरार चल रहे एक आरोपी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान रोहित (28) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ पहले से 69 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जेल से बाहर आने के बाद आरोपित लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था। अपराध शाखा के विशेष आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने मंगलवार को बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि लूटपाट के मामले में शामिल भगोड़ा बदमाश विश्वास नगर के नजदीक हेडगेवार अस्पताल के पास आने वाला है। सूचना के बाद फौरन एक टीम का गठन किया गया। बाद में आरोपी को दबोच लिया गया।

यह भी पढ़े : Delhi:डेरा प्रेमियों ने रक्तदान कर की ईलाज में मदद

पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वर्ष 2015 में उसने एक महिला से बैग लूटा था, लेकिन पब्लिक ने उसे पकड़ लिया था। पिटाई लगाने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपित दोबारा कोर्ट नहीं पहुंचा। कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया।
स्थानीय पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा आरोपित की तलाश करते रहे। जेल से बाहर आने के बाद आरोपित लगातार चोरी, लूटपाट समेत दूसरी वारदातों में शामिल रहा है। आरोपित को फर्श बाजार थाने का घोषित बदमाश है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपित तीसरी कक्षा तक पढ़ा है। छोटा-मोटा काम करने के दौरान वह बुरी संगत का शिकार हो गया। बाद में वह नशा करने लगा। नशे की लत पूरी करने के लिए वह झपटमारी और लूटपाट करने लगा। पुलिस पकड़े गए आरोपित रोहित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

यहां से शेयर करें