Delhi News: लाल चौक पर क्या, कश्मीर की गली-गली में आज फहरता है तिरंगाः अनुराग ठाकुर
1 min read

Delhi News: लाल चौक पर क्या, कश्मीर की गली-गली में आज फहरता है तिरंगाः अनुराग ठाकुर

Delhi News:  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर आरक्षण और पुनर्गठन संशोधन विधेयक पर लोकसभा में चर्चा के दौरान हस्तक्षेप करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर नेहरू की गलतियों के कारण जो भूल हुई थी, उसे मोदी सरकार ने भारत की संसद में सुधारा।

Delhi News:

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार ने अनुच्छेद 370 35 ए को हटाया और जब कोरोना का समय था उस समय भी डीडीसी के चुनाव किसी ने जम्मू कश्मीर में करवाएं तो यह नरेन्द्र मोदी जी की सरकार की प्रतिबद्धता थी और सफल चुनाव हुए। अगर पंचायती राज के नुमाइंदो की बात करें न केवल चुने गए प्रधानमंत्री जी उनसे स्वयं मिले भी और यह सुनिश्चित भी किया कि कश्मीर के गांव गांव तक विकास भी कैसे हो।

उन्होंने कहा कि महाराजा हरि सिंह का ही नाम भूल गए जिन्होंने विलय पर साइन किया था। क्या उनका उसमें कोई योगदान नहीं होगा ? सरदार पटेल जिन्होंने 553 रियासतों को भारत में जोड़कर आज मजबूत भारत की नींव किसी ने रखी है तो सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने रखी है। अनुराग ठाकुर ने विपक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि आपने ठीक कहा किसी भी फौजी या पुलिस वाले की शहादत पर हम सबको उतना ही दुख होता है जितना आपको होता लेकिन उससे ज्यादा दुख मुझे उसे बात का कि 75 साल में 60 साल से ज्यादा आप सत्ता में रहे 45000 लोगों की मौत जम्मू कश्मीर में हुई जिसमें हजारों सैनिकों की भी मृत्यु हुई , शहादत हुई तब तक तो आप में से कोई नहीं बोला।

NIA Raid: एनआईए की छापेमारी में नकली मुद्रा रैकेट का भंडाफोड़, नकली मुद्रा की जब्त

अनुराग ठाकुर ने कहा कि सुषमा जी अरुण जेटली जी यह नेता प्रतिपक्ष थे लोकसभा, राज्यसभा के और तिरंगा झंडा 26 जनवरी को लाल चौक पर फहराने की बात करते थे तब उस समय किसकी सरकार वहां पर थी।

Leopard Seen: दिल्ली के सैनिक फार्म में लोगो में फैली दहशत, दिखा तेंदुआ

Delhi News:

यहां से शेयर करें