Delhi News : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को अपने निवास स्थान पर संत ईश्वर सम्मान से सम्मानित 18 समाजसेवियों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। Delhi News :
Saint Ishwar Samman-2023 :
फाउंडेशन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष संत ईश्वर सम्मान विजेताओं से मुलाकात के दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ ने “रॉकेट वूमेन ऑफ इंडिया’ ऋतु करिधाल व वैज्ञानिक एम. श्रीकांत की खुले मन से प्रशंसा की। ऐसे ही 95 वर्षीय एथलीट व 95 पदक जीतने वाली दादी भगवानी देवी डागर को युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने सभी विजेताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में संत ईश्वर सम्मान-2023 से सम्मानित 18 समाजसेवियों और संस्थाओं के विजेताओं के साथ-साथ संत ईश्वर सम्मान कमेटी के प्रमोद कोहली, सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश (सिक्किम उच्च न्यायालय), अध्यक्ष कपिल खन्ना, महासचिव वृंदा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- Noida:एजुकेशन और इंडस्ट्री के बीच के गैप को खत्म करने के लिए AKTU की ये है प्लानिंग
Delhi News :