Delhi News: राजधानी दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में दाखिला के नाम पर वसूली करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि शिकायत मिलने पर स्कूल प्रबंधन की जांच पड़ताल की जाएगी। जांच में दोषी होने के बाद स्कूल प्रबंधन को कैपिटेशन फीस का 10 गुणा जुर्माना देना होगा। निदेशालय ने कहा कि स्कूलों को नियमों का पालन करना होगा और सुचारू रूप से छात्रों का दाखिला करना होगा।
यह भी पढ़े : Greater Noida: समधि ने समधि को मारी गोली, ये चल रहा था दोनेां में विवाद
दरअसल, कई ऐसे प्राइवेट स्कूल हैं, दाखिले के लिए अभिभावक के ऊपर डोनेशन देने का दबाव बना लेते हैं। इस सबको ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है। इसका मकसद छात्रों के दाखिले में अभिभावकों को डोनेशन लेने वाले स्कूलों से बचाना है। छात्र के दाखिले के लिए अगर कोई स्कूल अभिभावको पर डोनेशन देने का दबाव बनाता है तो वह इसकी शिकायत ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड़ से कर सकते हैं। ऑनलाइन मीडियम से शिकायत करने के लिए अभिभावको को निदेशालय की वेबसाइट मकनकमस.दपब.पद के ग्रीवांस रिड्रेसल सेल और मॉनिटरिंग सिस्टमश् हेड पर जाना होगा। अभिभावक दाखिला संबंधित किसी भी तरह की समस्या की शिकायत पोर्टल पर कर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन माध्यम से शिकायत करने के लिए उन्हें अपने जिले के डीडीई ऑफिस जाकर शिकायत करनी होगी।
यह भी पढ़े : International Trade Fair-2023: यमुना प्राधिकरण का स्टाल बना पहली पंसद
ज्यादातर स्कूलों ने जारी नहीं किए मानदंड
नर्सरी एडमीशन प्रक्रिया को शुरू हुए एक सप्ताह होने वाला है, ऐसे में 1731 निजी स्कूलों में से 220 स्कूलों ने अब तक मानदंड जारी नहीं किए हैं। निदेशालय ने शुक्रवार तक सभी स्कूलों को वेबसाइट पर जाकर मानदंड जारी करने के लिए कहा था। लेकिन कई स्कूलों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इस पर निदेशालय ने नाराजगी जाहिर की और कहा है कि उनके यहां नर्सरी दाखिला प्रक्रिया रोक दी जाएगी। ज्यादातर स्कूल अपने-अपने दाखिला मानदंड तय कर चुके हैं। इसके लिए नेबरहुड को सबसे ज्यादा प्राथमिकता स्कूलों ने दी है।