Delhi News: ट्रेन की चपेट में आने से सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी की मौत
Delhi News: । दिल्ली कैंट इलाके में1974 बैच के एक आईपीएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना बरार स्क्वायर के पास रेलवे ट्रैक की है।
घटना के वक्त वह रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान 75 वर्षीय मोहन दास मेनन के रूप मेंं हुई है। फिलहाल दिल्ली कैंट रेलवे थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : भारतीय कुश्ती संघ की मान्यता रद्द, विवादों के बीच सरकार का बड़ा फैसला
पुलिस के मुताबिक मोहन दास मेनन पंचशील पार्क में रहते थे। बुधवार को वह दिल्ली छावनी में किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। उनके साथ उनका ड्राइवर भी था। फाटक बंद होने पर उन्होंने ड्राइवर को कार में छोड़ा और खुद ही पैदल रेलवे ट्रैक पार करने के लिए चले गए। इसी बीच वह मालगाड़ी की चपेट में आ गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहन दास उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस थे, जिन्होंने अपनी सेवा के दौरान रॉ और आईबी में भी काम किया था।