Delhi News: ‘केजरीवाल सरकार बाबा साहब के सपनों को पूरा करने का किया काम’
1 min read

Delhi News: ‘केजरीवाल सरकार बाबा साहब के सपनों को पूरा करने का किया काम’

Delhi News: नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर पार्टी ने देश भर में बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की जयंती को संविधान बचाओ-तानाशाही हटाओ दिवस के रूप में मनाया। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों की राजधानियों व जिला मुख्यालयों पर पार्टी नेताओं-समर्थकों ने संविधान बचाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ने की शपथ ली।

Delhi News:

दिल्ली स्थित ‘आप’ मुख्यालय पर हुए कार्यक्रम के दौरान सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के सांसद खुलेआम संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। इसलिए भाजपा 400 पार सीट मांग रही है। अगर भाजपा सत्ता में आई तो संविधान बदल कर दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देगी।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में एकमात्र केजरीवाल सरकार ने गरीबों को मुफ्त शिक्षा, इलाज, बिजली, पानी देकर बाबा साहब के सपनों को पूरा करने का काम किया है, इसलिए मोदी जी ने उन्हें जेल में डाल दिया। इस बार दिल्लीवालों को सातों सीटों पर भाजपा की जमानत जब्त करनी है। इस दौरान दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, आतिशी व सौरभ भारद्वाज, विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान, मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय, जस्मीन शाह समेत अन्य वरिष्ठ नेता, विधायक, पार्षद समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस बीच दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान ने कहा कि यह संघर्ष चुनाव जीतने या हारने का नहीं है। सरकार बचाने और बनाने का नहीं है। यह संघर्ष देश की आत्मा संविधान को बचाने का है। यह संघर्ष बाबा साहब के सपने को पूरा करने का है। इस समय अरविंद केजरीवाल के समर्थन में हजारों, लाखों आवाजें उठ रही हैं।
हमें उन आवाजों को मजबूती देने का काम करना है। इस समय हमको इन चंदा चोरों, तानाशाहों और काले अंग्रेजों से मां भारती को बचाना है और जो इंसान इस संघर्ष में सबसे पहले खड़ा है।

एक-एक कर बाबा साहब के संविधान और लोकतंत्र की हत्या हो रही हैं: गोपाल राय
कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले 10 साल से केंद्र की सत्ता में बैठी भाजपा बाबा साहब के संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने की तैयारी कर रही है। पिछले 5 साल से भाजपा सरकार एक-एक कर संविधान की आत्मा और लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं। देश के पहली बार 150 से ज्यादा सांसदों को निलंबित कर दिया गया। भाजपा को संसद में विपक्ष का सांसद नहीं चाहिए। वो संसद को मुट्ठी में करना चाहते हैं।
भाजपा ने चुनाव आयुक्त की चयन समिति से भारत के चीफ जस्टिस को हटा दिया। भाजपा सरकार ने देश की सभी जांच एजेंसियां ईडी, सीबीआई और आईटी को अपनी मुट्ठी में कर लिया। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के खाते में 60 करोड़ रुपये देने वाले सरथ रेड्डी जिसे आपने फर्जी शराब घोटाले का आरोपित बनाकर गिरफ्तार किया था। आपके खाते में उसके 60 करोड़ रुपये पड़े हैं लेकिन ईडी, सीबीआई किसी की भी हिम्मत उसकी जांच करने की नहीं हो रही है। ये सब आपकी मुट्ठी में हैं।

देश को आगे लेकर जाना है तो संविधान की रक्षा करनी होगी: डॉ शैली ओबरॉय
दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रयासों से शोषितों और वंचितों को न्याय मिला। गरीब तबके के लोगों को समान अधिकार मिले। देश को हमें आगे ले जाना है तो उनके दिखाए मार्ग पर ही बढना होगा। बाबा भीमराव अंबेडकर जी के संविधान की रक्षा करनी होगी। दलित, शोषित, वंचितों के अधिकारों के लिए लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही सही मायनों में बाबा भीमराव अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ रही है। उनके सपनों को पूरा करने का काम कर रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली और पंजाब में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को विश्वस्तरीय बनाया गया है। पिछड़े और गरीब वर्ग के छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा मिल रही है। उनका अच्छे अस्पतालों में निशुल्क उपचार हो रहा है।

Delhi News:

यहां से शेयर करें