DELHI NEWS: बुजुर्गों के साथ संवेदनशील नहीं है केजरीवाल सरकार : बिधूड़ी
DELHI NEWS: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के साढ़े तीन लाख बुजुर्ग पेंशन का इंतजार कर रहे हैं। ये बीते पांच वर्षों से सरकार से पेंशन की मांग कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकार सुनने को तैयार नहीं है।
बिधूड़ी ने बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले पांच साल से बुजुर्गों की पेंशन का एक भी नया आवेदन स्वीकार नहीं किया है। इस दौरान साढे पांच लाख लोगों ने पेंशन के लिए आवेदन किया है लेकिन सरकार इस पर असंवेदनशील बनी हुई है। यह स्थिति तो तब है जब आम आदमी पार्टी ने यह घोषणा की थी कि हर साल दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र से एक हजार नए आवेदकों की पेंशन मंजूर की जाएगी।
यह भी पढ़े:Simi Case: सिमी पर प्रतिबंध को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सही ठहराया
DELHI NEWS:बिधूड़ी ने कहा कि गरीब बुजुर्गों के लिए पेंशन ही एकमात्र आसरा होता है। इसी से वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के साथ दवाई का भी खर्च चलाते हैं और सम्मानपूर्वक जीवन जीते हैं लेकिन दिल्ली सरकार ने पेंशन के नए आवेदन स्वीकार न करके उनके सम्मानपूर्वक जीवन का हक छीन लिया है।