Delhi News: केजरीवाल, आतिशी की झूठ, ठगी की राजनीति : भाजपा

Delhi News:

Delhi News: नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना पर मासूम एवं अबोध बच्चों का राजनीति के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है तथा पुजारियों एवं ग्रंथियों को 18 हजार रुपए प्रति माह देने के वादे को झूठ और ठगी का एक और नमूना बताया है।

Delhi News:

भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए ये आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना द्वारा अपनी गंदी राजनीति कीस्वार्थपूर्ति के लिए मासूम एवं अबोध बच्चों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि हिन्दू विरोधी केजरीवाल अब नए-नए वादे कर रहे हैं कि पुजारियों एवं ग्रंथियों को 18 हजार रुपए प्रति माह देंगे, जबकि पिछले 17 महीनों से मौलवियों को भी 18 हजार रुपए नहीं दे रहे हैं, जो उन्होंने वादा किया था। केजरीवाल दिल्ली की जनता से झूठे वादे और ठगने में महारात हासिल की है, किन्तु दिल्ली की जनता विधानसभा चुनाव में उन्हें सत्ता से हटाकर सही जगह दिखाएगी।

श्री भाटिया ने कहा, “पापी “आप” के संयोजक अरविंद केजरीवाल कट्टर बेईमान अब ढोंगी और फरेबी भी बन गए हैं। केजरीवाल दिल्ली के बच्चों को भी नहीं बख्शा। दिल्ली के बच्चे पूछ रहे हैं कि केजरीवाल! क्यों नहीं सच्चे? केजरीवाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने दिल्ली प्रदेश के बच्चों को अपने घटिया एवं ओछी राजनीति में इस्तेमाल किया है। श्री भाटिया ने कहा कि दिल्ली के बच्चों के भविष्य और उनके प्रति सोच की सच्चाई पापी “आप”के संयोजक केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के चाल-चरित्र और चेहरे बेनकाब हो गए हैं।”

भाजपा प्रवक्ता ने आप नेताओं द्वारा बच्चों का राजनीतिक इस्तेमाल किये जाने के संबंध में कहा कि 30 दिसम्बर को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक आदेश पारित किया, जिसमें कहा गया कि अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना के सोशल मीडिया एक्स पोस्ट में बच्चों को राजनीति में घसीटते हुए उनके दुरुपयोग करके उनके भविष्य को अंधकारमय बनाने का कृत्य स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस एक्स पोस्ट को तुरंत हटाया जाए। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अरविंद केजरीवाल द्वाराबच्चों के राजनीति इस्तेमाल वाली वीडिया टैग किया हुआ एक्स पोस्ट को बहुत ही गंभीरता से लिया है, लेकिन केजरीवाल और आतिशीमार्लेना ने अभी तक एक्स पोस्ट को नहीं हटाया है।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना ने बच्चों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और उन बच्चों को राजनीति में ढकेला है। उनका यह कृत्य किशाेर न्याय अधिनियम-2015 का उल्लंघन है। 05 फरवरी 2024 को निर्वाचन आयोग ने दिशानिर्देश जारी किये थे कि राजनीति में कोई भी बच्चों का वक्तव्य या उनकी उपस्थिति या उनके द्वारा राजनीतिक बयान देना,आदि गतिविधियां नहीं होनी चाहिए।

Delhi News:

श्री भाटिया ने श्री केजरीवाल और सुश्री आतिशी मार्लेना से पूछा कि दिल्ली की जनता सच्चाई जानना चाहती है कि आखिर क्यों उन्होंने बाल-विरोधी सोच के साथ ऐसा काम किया। आखिर उन्होंने मासूम बच्चों को अपनी राजनीतिक स्वार्थपूर्ति के लिए क्यों इस्तेमाल किया, जो बच्चों के सम्मान के खिलाफ है और बच्चों का सम्मान उनका मौलिक अधिकार है। उन्होंने पूछा कि क्या केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव हार रहे हैं, उन्हें विधानसभा चुनाव प्रचार करने के दौरान अपनी हार सुनिश्चित लग रही है। क्यों केजरीवाल और आतिशी मार्लेना ने संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन किया जिसमें बच्चों समेत हर व्यक्ति की स्वंतत्रता एवं सम्मान की गारंटी दी गयी है। श्री केजरीवाल और सुश्री आतिशी मार्लेना ने किशाेर न्याय अधिनियम-2015 का उल्लंघन किया। क्या मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के लिए देश के कानून का कोई महत्व नहीं है, जबकि उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते समय भारत के संविधान की रक्षा करने का वचन दिया था।

श्री भाटिया ने कहा कि ढोंगी केजरीवाल ने अपनी गंदी राजनीति की स्वार्थपूर्ति के लिए अपने बच्चों को पहले भी नहीं छोड़ा है। श्री केजरीवाल ने दिल्ली में 500 नए स्कूल देने का वादा किया था, लेकिन नए स्कूल देने के मामले मे केजरीवाल विफल रहे। दस साल में पापी आप की सरकार ने एक भी नया स्कूल नहीं दिया। 16 ऐसे विद्यालयों को बंद कर दिया। दिल्ली के स्कूलों में प्रिंसिपल नहीं है और स्कूलों में 80 प्रतिशत पद रिक्त पड़ें हैं। श्री केजरीवाल को लग रहा है कि उनके पैरों के नीचे जमीन नहीं है तो अब अपनी गंदी राजनीति स्वार्थ के लिए मासूम एवं अबोध बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने श्री केजरीवाल के नमाज़ अता करते हुए तस्वीर दिखायी और कहा कि श्री केजरीवाल की हिन्दू विरोधी सोच उजागर हो चुकी है। ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे श्री अरविंद केजरीवाल ने ठगा नहीं। आप के चुनाव चिह्न द्वारा हिन्दुओं के पवित्र स्वास्तिक को मारते हुए तस्वीर को ट्वीट किया गया था। हिन्दू विरोधी केजरीवाल अब नए-नए वादे कर रहे हैं कि पुजारियों एवं ग्रंथियों को 18 हजार रुपए प्रति माह देंगे।

Delhi News:

उन्होंने सवाल किया कि आखिर हिन्दू विरोधी और सिख विरोधी केजरीवाल को हिन्दू और सिखों की कैसे याद आयी। यह वही केजरीवाल और आम आदमी पार्टी है, जिसने शराब कारोबारियों के लिए मंदिरों एवं गुरुद्वारों के बाहर शराब की दुकानें खुलवायीं। उन्होंने कहा, “यह कहना गलत नहीं होगा कि चुनाव की बेला है, अरविंद केजरीवाल के झूठ का नया खेला है। जनता ऐसा जवाब देगी कि केजरीवाल कभी नहीं भूलेंगे नहीं। तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले केजरीवाल ने मौलवियों को 18 हजार रुपए प्रति माह देने का वादा किया था, लेकिन केजरीवाल ने मौलवियों को भी ठगा, उन्हें 17 महीनों से 18 हजार रुपए प्रति माह नहीं दिया।”

श्री भाटिया ने कहा कि केजरीवाल को मालूम है कि उन्होंने दिल्ली की जनता से जो-जो वादे किए हैं उसे पूरे नहीं किए। केजरीवाल ने पांच साल में 8 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किय था, लेकिन केजरीवाल सरकार ने 2015 से 2020 के बीच में 440 को सरकारी नौकरी दी। स्वास्थ्य सुविधा बेहतर देने और अस्पताल बनाने का वादे किए थे, लेकिन उन वादों को पूरा नहीं किया। केजरीवाल ने 500 नए स्कूल बनाने का वादा किया, लेकिन नए स्कूल नहीं बनवाए। दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी लगवाने का वादा किया, लेकिन सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे। दिल्ली में 5 हजार नयी डीटीसी बसों का परिचालन कराने का वादा किया, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। दिल्ली में 2 लाख शौचालय बनवाने का वादा किया, लेकिन उसे भी पूरा नहीं किया। पूरे दिल्ली में फ्री वाई-फाई देने का वादा किया, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। एक हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाने का वादा किया, लेकिन मोहल्ला क्लीनिक की बदतर हालत के बारे में दिल्ली की जनता को अच्छी तरह से मालूम है। यमुना नदी साफ करने का वादा किया, जबकि केजरीवाल खुद मानते हैं कि यमुना नदी साफ नहीं कर पाए।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय राजनीति में श्री केजरीवाल की तरह झूठा और फरेबी नेता आजतक नहीं आया है। जब दिल्ली की जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश करने का समय आया है तो वह अब नए-नए झूठे वादों को लेकर आए हैं। दिल्ली की जनता अब श्री केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को सही जगह दिखाएगी।

पंजाब बंद के बाद प्रभावित हुए ये रास्ते और रेल

Delhi News:

यहां से शेयर करें