Delhi News: नयी दिल्ली : भारत में म्यांमार में विनाशकारी भूकंप से हुए नुकसान के बाद सहायता के लिए चलाये गये ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत अब तक 656 टन मानवीय सहायता एवं आपदा राहत सामग्री पहुंचायी है तथा डेढ़ हजार से अधिक लोगों का उपचार सुनिश्चित किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां नियमित ब्रीफिंग में ऑपरेशन ब्रह्मा के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भारत ने आपदा में प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में म्यांमार में अब तक भारतीय वायुसेना के सात विमानों और भारतीय नौसेना के पांच जहाजों के माध्यम से 656 मीट्रिक टन से अधिक मानवीय सहायता और आपदा राहत सामग्री पहुंचाई है।
Delhi News:
श्री जायसवाल ने कहा कि खोज और बचाव अभियान के लिए 80 सदस्यीय राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम तैनात की गई थी, जो अपना मिशन पूरा करके वापस आ गई है। मांडले में 118 डॉक्टरों और पैरामेडिक्स वाला 200 बिस्तरों वाला भारतीय सेना का फील्ड अस्पताल चालू है, जिसने अब तक 1500 से अधिक मरीजों का इलाज किया है। हर दिन करीब 250 मरीज इलाज करा रहे हैं।”
प्रवक्ता ने कहा, “म्यांमार के शासक सीनियर जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने भी कुछ दिन पहले फील्ड अस्पताल का दौरा किया था। बैंकाक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी बैठक के दौरान सीनियर जनरल मिन आंग ह्लाइंग समय पर सहायता पहुंचाने के लिए भारत को धन्यवाद दिया।” श्री जायसवाल ने कहा कि भारतीय दूतावास राहत और सहायता के लिए म्यांमार के अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है। भारत इस संकट के समय में म्यांमार के साथ खड़ा है और अनुरोध के अनुसार अधिक सामग्री सहायता और संसाधन तैनात करने के लिए तैयार है।