Delhi News:अपनी कार से दिल्ली जा रहे है तो इन बातों का जरूर रखे ध्यान
1 min read

Delhi News:अपनी कार से दिल्ली जा रहे है तो इन बातों का जरूर रखे ध्यान

Delhi News: राजधानी में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली के आसपास वाले इलाकों से आने वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में एक नवंबर से एनसीआर से दिल्ली आने वाले वाहनों में बीएस-3 और बीएस-4 डीजल बसों की एंट्री पर रोक रहेगी। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को वाहन प्रदूषण को कम करने को लेकर कश्मीरी गेट बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एनसीआर राज्यों से आने वाली डीजल बसों के चालकों को जागरूक किया कि एक नवंबर से दिल्ली में सिर्फ इलेक्ट्रिक, सीएनजी व बीएस-छह बसों को ही प्रवेश मिलेगा।

यह भी पढ़े : Rajasthan Assembly Elections: बसपा ने राजस्थान की इन पांच सीटों पर उतारे उम्मीदवार

 

गोपाल राय ने बताया कि केंद्र सरकार हरियाणा, यूपी और राजस्थान के एनसीआर क्षेत्रों में संचालित होने वाली बीएस-3 और बीएस- 4 बसों को दिल्ली में प्रवेश को प्रतिबंधित करें। बुधवार से सभी बॉर्डर पर परिवहन विभाग जांच अभियान चलाएगा। दिल्ली में सभी बसें सीएनजी हैं। साथ ही, 800 से ज्यादा ई-बसें भी चल रही हैं, लेकिन यूपी, हरियाणा, राजस्थान के एनसीआर में चलने वाली बीएस-3 और बीएस-4 डीजल बसों के कारण दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है।

 

यहां से शेयर करें