Delhi News: । दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी में पुरानी रंजिश में कार सवार क्लब संचालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। पीड़ित की पहचान डेरा गांव के नंदू मोहल्ला निवासी 36 वर्षीय सुंदर के रूप में हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि वीरवार सुबह 8:53 बजे फतेहपुर बेरी थाने में गोलीबारी की पीसीआर कॉल मिली थी। कॉलर ने बताया कि उनके बड़े भाई पर कुछ लोगों ने फायरिंग की है। उनकी गाड़ी में कई गोलियां लगी हैं, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। हालांकि उनके सिर में चोट आई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां राहुल ने बताया कि उनके भाई सुंदर गुरुग्राम में एमजी रोड स्थित एक क्लब चलाते हैं।
यह भी पढ़े : Noida News: एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक,नेपाल से आया युवक मिला संक्रमित, मचा हड़कंप
गुरुग्राम के सिकंदरपुर निवासी हरकेश ने बताया कि वह सुंदर के साथ मिलकर क्लब चलाते हैं। दोनों की फरीदाबाद के तिगांव के कुछ लोगों से रुपयों को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। गुरुवार सुबह जब पीड़ित कार से घर जा रहे थे तो उसी दौरान उन्होंने हरकेश को कॉल किया था कि हरियाणा नंबर की कुछ कारें उसका पीछा कर रही हैं। बाद में गुरुग्राम के ग्वाल पहाड़ी चौकी के पास कार में बैठे लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद वे पीड़ित का पीछा करते रहे और डेरा मांडी रोड पर फार्म संख्या 21 के सामने बदमाशों ने पीड़ित को रोक लिया। उन्होंने कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इसके बाद लोहे की रॉड से पीड़ित पर हमला कर फरार हो गए।