Delhi News: मोदी सरकार के शपथ ग्रहण पर G-20 जैसी सुरक्षा
1 min read

Delhi News: मोदी सरकार के शपथ ग्रहण पर G-20 जैसी सुरक्षा

Delhi News: नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी 3.0 सरकार का आज शाम को शपथ ग्रहण है. इसको देखते हुए दिल्ली में G-20 जैसे हवाई सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह तक दिल्ली नो फ्लाई जोन में तब्दील कर दिया गया है. यह पूरा ऑपरेशन इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के जरिए मॉनिटर हो रहा है. इतनी चाक चौबंद व्यवस्था इसलिए की जा रही है क्योंकि लंबे समय तक राष्ट्रपति भवन के खुले आसमान के नीचे देश और विदेश के सभी गणमान्य व्यक्ति रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक किसी ही हवाई खतरे की आशंका को देखते हुए दिल्ली को अभेद्य किले में तब्दील किया गया है.

Delhi News:

पूरे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान किसी भी तरह के हवाई हमले से निपटने के लिए दिल्ली और दिल्ली के आसपास के इलाकों में तैनात वायुसेना के एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया है. इसके तहत वेस्टर्न बॉर्डर यानी कि पाकिस्तान से लगती सीमा पर हर वक्त भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट 24 घंटे कॉम्बेट एयर पेट्रोलिंग पर रहेंगे. इसके साथ ही सभी लंबी, मध्यम और छोटी रेंज के रडार लागातार किसी भी अवांछित हवाई खतरे को मॉनिटर कर रहे है. Modi government swearing in

वेस्टर्न बॉर्डर के सभी एयर बेस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया और महज कुछ मिनट के भीतर किसी भी एयर बेस से फाइटर जेट उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे. इसके अलावा अवॉक्स (एयरबॉर्न अर्ली वॉर्निग एंड कंट्रोल सिस्टम) विमान भी लगातार उड़ान भरता रहेगा. इसका काम सर्विलांस, ट्रैकिंग, आइडेंटिफिकेशन और क्लॉसिफिकेशन का है. यह सिस्टम बैलेस्टिक मिसाइल का भी पता लगा सकता है. Modi government swearing in

विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम
विदेशी मेहमानों के लिए विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ-साथ खुफिया विभाग के अधिकारियों को भी तैनात किया जा रहा है, जिससे किसी भी मेहमान को किसी भी तरीके की दिक्कत ना हो और सुरक्षा में कोई परेशानी ना हो. विदेशी मेहमान जिस होटल में रुके हुए हैं वहां से शपथ ग्रहण समारोह स्थल यानी राष्ट्रपति भवन तक आने के लिए ट्रैफिक और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर के आदेशों के अनुरूप शपथ ग्रहण समारोह और गणमान्य लोगों की मौजूदगी के मद्देनजर ग्लाइडर, UAV, UAS, माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकार के विमान, क्वाडकॉप्टर या विमान से पैराजंपिंग पर रोक रहेगी. नौ जून को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ड्रोन या छोटी या बड़ी किसी भी तरह की उड़ानों पर पाबंदी रहेगी.

Delhi News:

यहां से शेयर करें