Delhi News: BRS नेता कविता की सशरीर पेशी की मांग
1 min read

Delhi News: BRS नेता कविता की सशरीर पेशी की मांग

Delhi News: नई दिल्ली। आबकारी घोटाला मामले में तिहाड़ में बंद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता ने 7 मई को होने वाली सुनवाई के दौरान सशरीर पेश होने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की है। इस पर दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने ईडी और सीबीआई को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 6 मई को करने का आदेश दिया।

Delhi News:

बीआरएस नेता के. कविता ने याचिका में इसके लिए जांच एजेंसियों को निर्देश दिए जाने की मांग की है। के. कविता ने कहा है कि उन्हें 15 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह सीबीआई और ईडी की हिरासत में रही हैं। फिलहाल उनकी हिरासत 7 मई को समाप्त हो रही है। उस दिन उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग की बजाय सशरीर पेश होने की अनुमति दी जाए।

राऊज एवेन्यू कोर्ट 6 मई को के. कविता की नियमित जमानत याचिका पर भी फैसला सुनाने वाला है। कोर्ट ने 5 अप्रैल को सीबीआई को के. कविता से न्यायिक हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी थी। सीबीआई ने इस मामले में के कविता से 6 अप्रैल को न्यायिक हिरासत में पूछताछ की थी। इसके बाद के. कविता को सीबीआई ने 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। सीबीआई के मुताबिक दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में कविता भी साजिश में शामिल थी। इसके पहले के कविता आबकारी घोटाला मामले के मनी लांड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में थी।

Delhi News:

यहां से शेयर करें