Delhi News: ‘आप’ विधायकों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री की पहली बैठक, क्‍या बोले सीएम केजरीवाल

Delhi News:

पंजाब और दिल्ली में हमारी सरकारें गिराने चाहती है भाजपा
‘सुप्रीम कोर्ट का आदेश किसी चमत्कार से कम नहींÓ

Delhi News: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और विधायकों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने आप विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ही आगे देश की कमान संभालेगी और आम आदमी पार्टी ही देश को भविष्य देगी। इसके साथ ही 2 तारीख को मुझे फिर वापस (तिहाड़ जेल) जाना है, इसके बाद आप लोगों को ही पार्टी संभालनी होगी।

Delhi News:

आप विधायकों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट का आदेश किसी चमत्कार से कम नहीं था। पिछले कई महीनों से जो घटनाक्रम चल रहा है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है भगवान हमसे कुछ करवाना चाह
रहे हैं। मुझे चिंता रहती थी कि दिल्लीवालों का काम हो रहा है या नहीं, मुझे लगता था अगर हम इसमें पिछड़ गए तो हम नेतृत्व में पिछड़ जाएंगे, लेकिन आप लोगों ने अच्छा काम किया।Ó
अरविंद केजरीवाल ने इसके साथ ही आप विधायकों से कहा, ‘बीजेपी आम आदमी पार्टी को तोडऩा चाहती है। पंजाब और दिल्ली में हमारी सरकारें गिराने चाहती है। कोशिश यही थी कि गिरफ्तार करके सरकार गिरा देंगे। पंजाब के विधायक तोड़कर भगवंत मान को अपने साथ ले लेंगे। लेकिन गिरफ्तारी के बाद हमारी पार्टी और मजबूत हुई। इसके लिए सबसे ज्यादा बधाई के पात्र आप लोग हैं।
आप प्रमुख ने पार्टी विधायकों की तारीफ करते हुए कहा, ‘इन्होंने लालच देकर आपको तोडऩे की कोशिश की, लेकिन कोई नहीं टूटा। इंदौर और सूरत वाला पहले ही छोड़कर चला गया, लेकिन हमारे वाले टिके रहे.Ó

क्या बोले आप विधायक
आप विधायक आतिशी ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों के साथ बैठक की है। उनके जेल से बाहर आने पर सभी विधायकों ने खुशी जाहिर की है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को तोडऩे की कोशिश की थी लेकिन वो उसमें फेल हो गए। आप मजबूत हो गई है और एक परिवार की तरफ उभरी है। आप ने उनकी तानाशाही के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ी है। अरविंद केजरीवाल के बाहर आने के बाद हम इस तानाशाही को हरा देंगे।

आम आदमी पार्टी कि विधायक और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल जेल गए तब पार्टी के सभी बड़े नेता जेल में थे। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद हम सभी कैसे एकजुट रहे यह एक बड़ी बात है। अब सबकुछ चुनाव पर निर्भर करता है। हर राज्य में बीजेपी की सीट कम होगी। बीजेपी को कोई एक ऐसा राज्य बताना चाहिए जहां उनकी सीट इस बार बढ़ेगी। लोगों का अनुमान है कि बीजेपी 200-220 सीट के आसपास ही जीत पाएगी।

Delhi News:

यहां से शेयर करें