Delhi News: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर लगाया गंभीर आरोप
1 min read

Delhi News: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर लगाया गंभीर आरोप

Delhi News:  नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर मौन रहने का आरोप लगाया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार के दौरान अपनी उपलब्धियां बताने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन महंगाई के मुद्दे पर बात नहीं कर रहे हैं।

Delhi News:

रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि देश में खाद्य महंगाई लगातार 06 फीसदी के ऊपर बनी हुई है। अक्टूबर में यह 6.61 प्रतिशत रही। दाल, फल, चीनी समेत रोजाना इस्तेमाल होने वाली हर जरूरी वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। विशेषज्ञों ने अगले कुछ महीनों में महंगाई और बढ़ने की आशंका जताई है।

रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा चाहे कितनी भी बड़ी-बड़ी बातें करे, सच तो यह है कि आम और गरीब लोग महंगाई की मार से परेशान हैं। जनता अपने वोट के माध्यम से महंगाई बढ़ाने के लिए ज़िम्मेदार भाजपा के खिलाफ गुस्सा प्रकट कर रही है।

Delhi News:

यहां से शेयर करें