Delhi News: किसानों की आड़ में कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेक रही: तरुण चुघ

Delhi News:

Delhi News: नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस पर किसानों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कृषि कल्याण न सिर्फ लक्ष्य है बल्कि प्रतिबद्धता भी है। यूपीए के शासनकाल में किसानों के लिए सिर्फ 25000 करोड़ रुपए लेकिन मोदी सरकार ने केंद्रीय बजट में कृषि कल्याण के लिए 1 लाख 52 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। आज करोड़ों किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है।

Delhi News:

शनिवार को मीडिया से बातचीत में तरुण चुघ ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 11 साल में यह पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बजट का जनाजा निकला दिया और इस प्रकार के झूठे वादे कर रहे हैं जिसको इनके ही वित्त विभाग ने नकार दिया। हार के भय से बोगस घोषणाएं हो रही हैं पर दिल्ली की जनता केजरीवाल को बाय-बाय करने का मन बना चुकी है। कैबिनेट के फैसले का स्वागत करते हुए तरुण चुघ ने कहा कि 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालयों से देशभर के 82000 से अधिक बच्चों को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिलेगी। साथ ही दिल्ली मेट्रो के रिठाला-कुंडली कॉरिडोर से दिल्ली के लोगों को आवागमन में सुगमता और प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी।

UP News: अपराधियों के मामलों को लंबित न छोड़ें, टॉप टेन अपराधियों के साथ सख्ती बरतें: योगी

Delhi News:

यहां से शेयर करें