Delhi News:रोहिणी में एक ओर एक्सीलेंस स्कूल शुरु
Delhi News:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को रोहिणी सेक्टर 18 में एक और बीआर अंबेडकर स्कूल आॅफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस को दिल्लीवासियों को समर्पित किया। इसके साथ ही दिल्ली में अब एक्सीलेंस स्कूलों की संख्या 37 हो गई है।
केजरीवाल ने कहा कि रोहिणी का यह स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल देश के बेहतरीन स्कूलों में से एक है। इसमें उपलब्ध सुविधाएं इंफ्रास्ट्रक्चर डीपीएस, गोयनका जैसे नामी प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर है। उन्होंने कहा कि एक जमाना था, जब गरीबों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते थे, तो उनको थोड़ी हीन भावना होती थी कि वे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं, लेकिन अब गर्व के साथ दिल्ली के बच्चे कहते हैं कि हम सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं।
यह भी पढ़े:Greater Noida:भगवान बनकर पहुंची पुलिस ने बचाई जान
Delhi News:मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि आपके मनीष अंकल ने आपके लिए संदेश भेजा है कि मैं ठीक हूं, आप अपनी पढ़ाई और सेहत का ध्यान रखना। उनको आप लोगों की पढ़ाई और स्वास्थ्य की चिंता है। भगवान सच्चाई पर चलने वालों की परीक्षा लेते रहते हैं। मनीष सिसोदिया की भी परीक्षा ली जा रही है। वो 100 में 100 नंबर लेकर बाहर आएंगे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री आतिशी, डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान समेत शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।