Delhi News: राजधानी दिल्ली का जंतर-मंतर एक बार फिर गुस्साए छात्रों और शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन का गवाह बना। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं में कथित पेपर लीक, अचानक परीक्षा रद्द होने, और प्रक्रिया में अनियमितताओं के खिलाफ देशभर से आए हजारों SSC अभ्यर्थियों और शिक्षकों ने गुरुवार को जंतर-मंतर पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि SSC की परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए, स्वतंत्र जांच हो, और तकनीकी खामियों को दूर किया जाए।
‘दिल्ली चलो’
‘दिल्ली चलो’ के नारे के साथ शुरू हुआ यह प्रदर्शन सुबह से ही जोर पकड़ने लगा। छात्र और शिक्षक केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) कार्यालय तक अपनी मांगें लेकर पहुंचना चाहते थे। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद तनाव बढ़ गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और कई छात्रों व शिक्षकों को हिरासत में लिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर नजफगढ़ और बवाना थानों में ले जाते देखा गया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने चोटिल होने की शिकायत भी की।
छात्रों की शिकायतें
प्रदर्शनकारी छात्रों ने SSC की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। उनका कहना है कि SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 (24 जुलाई से 1 अगस्त 2025) की परीक्षाएं अचानक रद्द होने, परीक्षा केंद्रों पर खराब व्यवस्था, और कुछ जगहों पर अभ्यर्थियों के साथ दुर्व्यवहार ने उन्हें सड़कों पर उतरने को मजबूर किया। एक छात्र ने बताया, “परीक्षा का एडमिट कार्ड पहले 4 दिन पहले मिलता था, लेकिन इस बार 2 दिन पहले तक भी जारी नहीं हुआ। केंद्रों का आवंटन भी गलत हुआ, जैसे कानपुर के छात्र को कर्नाटक में सेंटर दे दिया गया।”
छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि परीक्षा के दौरान सिस्टम क्रैश, माउस न चलने, और सर्वर की समस्याओं ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दे रहा है। एक चौंकाने वाली घटना में इंदौर के एक परीक्षा केंद्र पर छात्रों को देर रात तक रोके रखने और उन पर दुर्व्यवहार के आरोप भी सामने आए।
शिक्षकों का समर्थन, अभिनय सर का वायरल वीडियो
प्रदर्शन में कई जाने-माने शिक्षक जैसे अभिनय शर्मा, नीतू सिंह, राकेश यादव, और आदित्य रंजन भी शामिल हुए। इस दौरान शिक्षक अभिनय शर्मा और एक पुलिसकर्मी के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिसकर्मी के “मर्द होते तो वर्दी पहनते” कहने पर अभिनय सर ने जवाब दिया, “मैं वर्दी पहनकर छोड़ चुका हूं।” शिक्षकों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ बर्बरता की और महिला शिक्षकों को हिरासत में लेने के लिए महिला पुलिसकर्मी तक मौजूद नहीं थीं।
NSUI का समर्थन, सरकार पर निशाना
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए सरकार पर हमला बोला। NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने जंतर-मंतर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और लाठीचार्ज की निंदा की। उन्होंने कहा, “SSC जैसी परीक्षाएं कदाचार का अड्डा बन गई हैं। सरकार जवाब देने के बजाय लाठीचार्ज कर रही है।”
मांगें और भविष्य की रणनीति
प्रदर्शनकारी स्वतंत्र जांच, परीक्षा प्रक्रिया में सुधार, और केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे चुप नहीं बैठेंगे। कुछ प्रदर्शनकारियों ने यह भी मांग की कि छात्रों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकार की रक्षा की जाए और हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा किया जाए।
पुलिस और SSC की चुप्पी
इस मामले में दिल्ली पुलिस और SSC की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।
बंधन बैंक ने सुरक्षित बैंकिंग और साइबर सुरक्षा पर पटना में आयोजित किया ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम

