Delhi News: लॉरेंस बिश्नोई के लिए ड्रग्स तस्करी करने वाला विदेश भागा
1 min read

Delhi News: लॉरेंस बिश्नोई के लिए ड्रग्स तस्करी करने वाला विदेश भागा

नई दिल्ली।  लॉरेंस बिश्नोई के लिए ड्रग्स तस्करी करने वाले सुनील यादव के विदेश भागने का शक है। यह खुलासा राजस्थान पुलिस ने हाल ही में पकड़े गए तीन ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी के बाद किया है। सुनील यादव ने संगम विहार निवासी उसी राहुल सरकार से फर्जी पासपोर्ट बनवाया, जिसने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के साजिशकतार्ओं का फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। राजस्थान पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार करने वाली दक्षिण जिला पुलिस से मदद मांगी है।

यह भी पढ़े : केंद्र सरकार की तानाशाहीः आप कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तार

बीते सप्ताह राजस्थान पुलिस और बीएसएफ ने श्रीगंगानगर स्थित समेजाकोठी थाना क्षेत्र से सुरेन्द्र उर्फ सोनू, कुलदीप सिंह और पुनीत काजला को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। आरोपियों ने खुलासा किया कि वह लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे सुनील यादव के लिए काम करते हैं। पाकिस्तान से हेरोइन लाकर सप्लाई करते हैं। उन्होंने दावा किया कि सुनील यादव विदेश भाग गया है। फर्जी पासपोर्ट में सुनील यादव की जगह उसका नाम राहुल कुमार है। उसने राहुल सरकार से लगभग डेढ़ लाख रुपये देकर इसे बनवाया था। दक्षिण जिला पुलिस को इस पासपोर्ट की फोटोकॉपी बीते जुलाई में आरोपियों की गिरफ्तारी के समय मिली थी।
जुलाई में पकड़ा गया था गिरोह
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीते जुलाई महीने में दक्षिण जिला पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट बनाने वाले चार लोगों को एक महिला सहित गिरफ्तार किया था। इनमें राहुल सरकार, अरजित कुमार, नवनीत प्रजापति और सोमनाथ प्रजापति शामिल थे। आरोपियों ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए साजिश रचने वाले उसके भतीजे सचिन थापन सहित चार लोगों के पासपोर्ट फर्जी दस्तावेज पर तैयार किए थे।
हत्या का आरोपी है सुनील यादव
सुनील यादव लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खास सदस्य है। उसके खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें वर्ष 2017 में हुई एक हत्या भी शामिल है। सूत्रों का कहना है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए ड्रग्स तस्करी करता है। वह राजस्थान बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान से ड्रग्स मंगवाकर उसे बेचता है। इससे होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा लॉरेंस गैंग के पास जाता है। इसे लेकर राजस्थान पुलिस छानबीन कर रही है।

यहां से शेयर करें