Delhi NCR Rain: नई दिल्ली। दिल्ली NCR समेत भारत के कई राज्यों में मानसून ने एंट्री ले ली है। मानसून बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश में भी पहुंच गया है। कई राज्यों में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बारिश के कारण राहत मिली है, तो वहीं कई लोगों के लिए ये बारिश आफत बन गई है, जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिल रही है। दिल्ली के अधिकांश हिस्सों और एनसीआर में भी अच्छी बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया है। सड़कों पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ। लोगों को सड़कों पर पानी भरने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Delhi NCR Rain:
भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी समेत एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली।

राम गोपाल यादव के आवास के बाहर का इलाका जलमग्न
भारी बारिश के कारण समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव के आवास के बाहर का इलाका जलमग्न हो गया। राम गोपाल यादव को उनकी गाड़ी तक दो लोगों द्वारा उठाकर पहुंचाया गया। रामगोपाल यादव ने कहा, “NDMC तैयार नहीं रहता है, इस बार काफी देर से बारिश हुई है लेकिन फिर भी नाले साफ नहीं किए गए। इस इलाके में अधिकतर मंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसदों के आवास हैं। गृह राज्य मंत्री भी हैं जिनके अंतर्गत NDMC आता है। स्थिति ऐसी है कि हमें बाहर निकलने के लिए दूसरों का सहारा लेना पड़ा।”
Delhi NCR Rain:
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तीन जुलाई तक के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि शनिवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सप्ताहांत में बारिश के कारण तापमान 34 से 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आने वाले तीन दिनों में दिल्ली में मानसून के आने की संभावना जताई गई है।
#WATCH भारी बारिश के कारण समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव के आवास के बाहर का इलाका जलमग्न हो गया। राम गोपाल यादव को उनकी गाड़ी तक दो लोगों द्वारा उठाकर पहुंचाया गया।
रामगोपाल यादव ने कहा, "NDMC तैयार नहीं रहता है, इस बारकाफी देर से बारिश हुई है लेकिन फिर भी नाले साफ नहीं… pic.twitter.com/gyFllcgkIi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
कुछ जगह दिल्ली मेट्रो की सेवाएं प्रभावित
दिल्ली मेट्रो के द्वारा दी जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश/निकास बंद है। साथ ही, दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल 1-आईजीआई हवाई अड्डे तक शटल सेवा निलंबित कर दी गई है। अन्य सभी लाइनों पर सेवा सामान्य।
Delhi NCR Rain:

