Delhi Metro: ट्रैफिक जाम से बचने को आवाजाही में मेट्रो बनीं लोगों का सहारा, अब बना रिकार्ड

Delhi Metro:  किसानों के दिल्ली कूच के चलते सड़क पर चलना आफत हो चुका है। लोगों को लंबे जाम से झुझना पड़ रहा है। सड़क मार्ग से वाहनों की आवाजाही बाधित है। ऐसे में दिल्ली वासियों के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर के लोगों ने भी मेट्रो को अपना हमसफर बना रखा है। इससे दिल्ली मेट्रो में में एक दिन में सर्वाधिक यात्रियों का नया रिकॉर्ड बना। 71.09 लाख लोगों ने मेट्रो में यात्रा की।

यह भी पढ़े : PM Modi UAE Visit : यूएई में पीएम मोदी ने किया मंदिर का उद्घाटन, ये समझौते करेंगे इकाॅनमी बूस्ट

 

इतने लोगों की की यात्रा
ब्लू लाइन——-19,14,521
रेड लाइन——–7,57,629
मेट्रो लाइन——–यात्री
येलो लाइन——–19,34,568
वाइलेट लाइन—–7,40,169
पिंक लाइन——–6,86,181
एयरपोर्ट लाइन—–69,215
रैपिड मेट्रो——–51,901
मजेंटा लाइन——5,80,662
ग्रीन लाइन——-3,35,350

ग्रे लाइन——–38,975

यह भी पढ़े : UP News: 43 साल बाद आया बेहमई कांड का फैसला,एक को उम्रकैद, दूसरा बरी

समयपुर बादली से हुड्डा सिटी सेंटर तक की येलो लाइन पर सबसे ज्यादा करीब 19.34 लाख लोगों ने मेट्रो से सफर करना ही बहेतर समझा।दल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के मुताबिक, इस रिकॉर्ड के साथ ही सितंबर 2023 में बनाया अपना ही रिकॉर्ड मेट्रो ने तोड़ दिया। जाम से बचने के लिए लोगों ने मेट्रो का इस्तेमाल किया। पिछले साल 4 सितंबर को 71.04 लाख व 28 अगस्त को 68.16 लाख लोगों ने सफर किया था। बृहस्पतिवार को सभी लाइनों पर मेट्रो सामान्य रूप से चलेगी और सभी गेट खुले रहेंगे।

 

यहां से शेयर करें