दिल्ली फेयर: 14 से 18 अक्टूबर तक चलेगा एक्सपो मार्ट सेंटर में, कई सौ देशों के जुटेंगे खरीदार
Greater Noida: IHGF आईएचजीएफ दिल्ली मेला आॅटम 2022 14 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो सेंटर में पांच दिवसीय मेले में विदेशी देसी खरीददारों की भीड़ जुटेंगी। ईपीसीएच के महानदेशक राकेश कुमार ने बताया कि 5 दिवसीय इस बी2बी मेले में दुनिया भर के 3000 से अधिक हस्तशिल्प निर्यातक होम, लाइफस्टाइल, फैशन टेक्सटाइल और फर्नीचर उत्पादकों को लाया जा रहा है। यह मेला अपनी तरह में अनूठा है। इस मेले के लिए 2 हजार से अधिक विस्तृत रेंज के नए उत्पाद चुने जाएंगे। जो 14 उत्पाद कैटेगरी के 300 से अधिक डिजाइन प्रमोशन में से होंगे। जैसे हार्डवेयर, होम फर्निशिंग फर्नीचर, गिफ्ट एंड डेकोरेशन लैंप एंड लाइटिंग, फैशन एंड ज्वेलरी, स्पा एंड वैलनेस, बॉथरूम एसेसरीज, एजूकेशन टाॅय, हाथ से बने कागज के उत्पाद आदि शामिल है ।मेले में एक्सपो मार्ट सेंटर के 16 हाॅल और बाहऱ क्षेत्र के 200 स्थाई शोरूम के साथ-साथ क्लस्टर का जोरदार प्रतिनिधित्व होगा । जो इसे इस मेले में 100 से अधिक देशों के विदेशी खरीददार भी शामिल होंगे। खरीददार आने से पहले रजिस्ट्रेशन कराएंगे तो उन्हें पास उपलब्ध करा दिया जाएगा। राकेश कुमार ने बताया कि 2021-22 के दौरान हस्तशिल्प निर्यात 33253 करोड रुपए का हुआ जो बीते वर्ष की तुलना में 29.4ः वृद्धि दर्शाता है।