Delhi: पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मानवता भलाई के कार्यो में जुटे है। इसी क्रम में सेवदारों ने रक्तदान कर एक मरीज के इलाज में मदद की। जानकारी के अनुसार देवेन्द्र कुमार निवासी गोकलपुरी थैलीसीमिया बिमारी से पीड़ित है जिसका इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा है, समय-समय पर रक्त की आवश्यकता पड़ती रहती है, रक्त ना मिलने पर परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व सभी जगह से निराशा हाथ लगी।
यह भी पढ़े: जेवर विधानसभा: आम जनता के साथ पहली बार क्षेत्र पंचायत की बैठक
जिसकी सूचना ब्लॉक गोकलपुर दिल्ली के 85 मैम्बर दीपक इन्सां को मिली जहॉ 85 मैम्बर दीपक इन्सां ने क्षेत्र अमर कॉलोनी से नौजवान समिति के सेवादार गौरव इन्सां व क्षेत्र संबोली बाग से सेवादार बन्टी इन्सां को भेजकर दो यूनिट रक्तदान करवाया। जिसके लिए परिजनों ने पूज्य गुरूजी व सेवादारों का धन्यवाद किया।