Delhi: । दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग में तैनात उप-निदेशक पर अपने ही दोस्त की 14 साल की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने आरोप लगा है। उत्तरी दिल्ली के सेंट स्टीफन अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना बुराड़ी थाना पुलिस को दी। वारदात में आरोपी उप-निदेशक की पत्नी पर भी आपराधिक षडयंत्र में शामिल होने का आरोप लगा है। फिलहाल उत्तरी जिले के बुराड़ी थाना पुलिस ने पीड़िता का बयान लेकर दुष्कर्म, पॉक्सो, जबरन गर्भपात कराने, जान से मारने की धमकी, स्त्री लज्जा भंग करना, मारपीट, आपराधिक षडयंत्र रचने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित उप-निदेशक और उसकी पत्नी से मामले में पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले में गिरफ्तारी नहीं की गई है।
यह भी पढ़े: Noida: गजब का खुलासाः फर्जी कागजातों पर बैंकों को लगाते थे लाखों का चूना
पुलिस के अनुसार पीड़िता अपने परिवार के साथ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रहती है। वह फिलहाल सिविल लाइंस के एक स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है। पीड़िता के माता-पिता दोनों ही दिल्ली सरकार के स्कूल में प्रिंसिपल थे। परिवार मूलरूप से झारखंड का रहने वाला है। रविवार को परिवार अक्सर बुराड़ी स्थित चर्च में प्रार्थना के लिए जाता था।
यहां उसके पिता की आरोपित से दोस्ती हो गई। आरोपित भी मूलरूप से झारखंड का ही रहने वाला है। सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा। इस बीच अक्तूबर 2020 में पीड़िता के पिता की मौत हो गई। इसके बाद पीड़िता बुरी तरह सदमे में आ गई। परिवार से जब आरोपित को इसका पता चला तो वह पीड़िता को अपने साथ बुराड़ी स्थित अपने घर ले गया। इस दौरान नवंबर 2020 से जनवरी 2021 तक आरोपित जबरन मारपीट और धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता गर्भवती हो गई। उसने सारी बात आरोपित की पत्नी को बताई तो उसने जबरन उसे गर्भपात की दवा खिलवा दी। इस दौरान 16 जनवरी को अपने जन्मदिन के दिन वह वापस अपने घर लौट गई।