Delhi Breaking News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद अब वो लगातार जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं। दिल्ली में अलग अलग स्थानों पर शनिवार को उनका रोड शो था। इस बीच कृष्णा नगर इलाके में जब उनका काफिला पहुँचने वाला था, उससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने स्टेज बनाकर उनके स्वागत की तैयारी की और भीड़ एकत्र कर रखी थी।
यह भी पढ़े : Delhi News: ‘मोदी वर्सेज खान मार्केट गैंग’ का लोकार्पण
इन सबके बीच अलग अलग चैनलों के पत्रकार भी यहाँ पहुंचे हुए थे। यूट्यूब के लिए एक पत्रकार आम आदमी पार्टी के समर्थकों और भाजपा समर्थकों के बीच डिबेट कर रहे थे। देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ने लगे नौबत मारपीट तक जा पहुंची। यहाँ मौजूद पुलिस व समाज के कुछ लोगों ने बीचबचाव कराया और केजरीवाल के विरोध में नारेबाजी की उन्हें यहां से हटाया गया। लेकिन जिस तरह का माहौल बना था उससे यही कहा जा सकता है कि अरविन्द केजरीवाल की जनसभाओं और रोड शो में कभी भी बवाल हो सकता है। भाजपा समर्थक इकट्ठा हो रहे थे। लेकिन पुलिस ने किसी को आने नहीं दिया। मालूम हो कि केजरीवाल ने दिल्ली के अलग अलग इलाकों में रोड शो किया। इस दौरान उन्होनं आपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्हें जेल में समय बिताना पड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि डायबिटिक मरीज होने के बाद भी जेल में उन्हें इंसुलिन नहीं दी गयी। केजरीवाल आपने संबोधन में जनता से बोल रहे थे कि जेल में रहते वक्त उनको दिल्ली वासियों की बेहद चिंता थी।