Deadly pollution in Delhi: अब प्रदूषण को कम करने के लिए मैदान में उतरी दमकल विभाग

Deadly pollution in Delhi:  नई दिल्ली। दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण को कम करने के लिए अब दमकल विभाग की टीम भी तैयार हो गई है। दमकल विभाग दिल्ली के अलग-अलग 15 हॉटस्पॉट पर गाड़ियों की तैनाती करके वहां पर पेड़ों पर सड़कों पर पानी की बौछार कर रही है।

Deadly pollution in Delhi:

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि जो 15 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं। वह यमुनापार, दक्षिणी दिल्ली, द्वारका, पश्चिमी दिल्ली और बाहरी दिल्ली इलाके में चिह्नित किए गए हैं। उसके आधार पर सुबह छह बजे से ही गाड़ियों की तैनाती कर दी गई है। दमकल की गाड़ी वहां पहुंचती है और उन जगहों पर पेड़ों पर पानी का छिड़काव कर रही है। निदेशकन ने बताया कि दमकल की गाड़िया उन्हीं स्टेशन से भेजी जा रही है जहां आग की कॉल नहीं आई है।

यह भी पढ़ें:- किसानों की दीवाली से पहले मनी दीवालीः प्राधिकरण ने मानी 10 फीसदी भूखंड देने की मांग

इन इलाकों में तैनात की गई गाड़िया
मंडावली, कर्मपुरा, पंजाबी बाग, मुंडका, नरेला, रोहिणी सेक्टर-16, ओखला, शाहदरा, ज्वालापुरी, जहांगीरपुरी, शालीमार बाग, बवाना, द्वारका और आरके पुरम शामिल है।

यह भी पढ़ें:- Petrol & diesel prices : दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये तथा डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

Deadly pollution in Delhi:

यहां से शेयर करें