ईकोटेक-1 कोतवाली क्षेत्र स्थित फैक्ट्री के बाहर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले सुंदर भाटी गिरोह के गुर्गे को पुलिस ने दबोच लिया है। आज यानी सोमवार दोपहर पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है। गोली से घायल बदमाश सुमित भाटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह सुंदर भाटी गिरोह का सक्रिय बदमाश है। सुमित शासन द्वारा चिह्नित माफिया भी है। बदमाश जबरन फैक्ट्री में ठेके हथियाता था। इसके कब्जे से स्कॉर्पियो व पिस्टल बरामद हुई है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खां ने कहा कि फैक्ट्री के बाहर फायरिंग करने वाले बदमाश के संबंध में सूचना मिली।
जिले की स्वाट टीम प्रभारी यतेंद्र कुमार व ईकोटेक-1 कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार की टीम ने बदमाश का पीछा किया। सिरसा से डाढ़ा गोलचक्कर की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश सुमित भाटी के पैर में गोली लगी। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है। इससे पहले भी कई बदमाशों को साद मियां खान ने कमिश्नर के नेतृतव में अभियान चलाकर जेल भेजा है।