डीसीपी महिला सुरक्षा ने अधिकारों के प्रति किया जागरूक

noida news डीसीपी महिला सुरक्षा व एडीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में शनिवार को कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में महिला बीट अधिकारियों ने स्थानीय महिलाओं को महिला सुरक्षा व अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
महिला सुरक्षा टीम ने महिलाओं/बच्चियों को मिशन शक्ति के पंपलेट वितरित किए गए एवं महिला हेल्पलाइन नंबर-1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर-1076, साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930, आपातकालीन सेवा-112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098, वन स्टॉप सेंटर नंबर-181 की जानकारी दी।
महिला सुरक्षा टीम ने बताया कि वह किसी भी प्रकार के अपराध को चुपचाप बर्दाश्त न करें व किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करें।

यहां से शेयर करें