ghaziabad news दिवाली का त्योहार नजदीक है और ऐसे में बाजारों में तैयारियां पूरी है। वहीं डीसीपी सिटी राजेश कुमार की टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया है। किसी भी हुड़दंबाज को बख्शा नहीं जाएगा। त्योहार की खुशी में किसी तरह की बाधा या खलल न पड़े, इसके मद्देनजर डीसीपी द्वारा तमाम सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जगह-जगह पुलिस की पैनी नजर है। हर गली, चौराहे पर पुलिस की टीम मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है। दिवाली और गोवर्धन पूजा के दौरान शहर की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान मचान से सुरक्षा की कमान संभालेंगे। इसके अलावा डीसीपी सिटी भी खुद सुबह-शाम बाजारों में घूम कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराने के साथ अपराधियों में डर पैदा कर रहे है। दरअसल, त्योहार के दौरान शहर के बाजारों में लोगों की भीड़ भी बढ़ रही है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने अहम कदम उठाए हैं।
भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की टीमें, जिसमें प्रबंधक थाना, चौकी इंचार्ज, राईडर, पीसीआर, हाईवे पीसीआर, महिला पीसीआर को नियुक्त किया है। यह पुलिस नाके, मोटर साइकिल राइडर व पैदल गश्त अपने-अपने थाना क्षेत्र व चौकी के क्षेत्र में लगातार गश्त कर के कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे।
ghaziabad news
त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीसीपी बेहद ही गंभीर और सतर्क व सक्रिय दिखाई दे रहे है। डीसीपी सिटी राजेश कुमार के निर्देश के बाद सिटी जोन के थानों की पुलिस ने बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, मॉल्स व स्कूल कॉलेज के पास सघन चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाशी भी ली।
जिले में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
डीसीपी सिटी राजेश कुमार बताया नगर क्षेत्र के सभी थाना प्रबंधक और चौकी इंचार्ज को धनतेरस व दीपावली के कार्यक्रम को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी गश्त करके कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। संदिग्ध और असामाजिक व्यक्तियों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी। क्षेत्रवासियों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करने की अपील की जा रही है।
ghaziabad news