ghaziabad news सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 149वीं जन्मदिवस के अवसर पर नगर कोतवाली में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
डीसीपी सिटी राजेश कुमार और एसपी रितेश त्रिपाठी समेत एसएचओ अनुराग शर्मा नेलौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद कर पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निष्ठा, राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखनें की शपथ दिलाई। शपथ दिलाते हुए कहा मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका है। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लेता हूं।
ghaziabad news
डीसीपी नेकहा कि यद्यपि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को है लेकिन शासन ने आगामी 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली का त्यौहार एवं अवकाश होने के कारण आज ही हम सब सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती मना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल के सिद्धान्तों, आदर्शो एवं आचरण के व्यवहारिक पक्ष को निष्ठापूर्वक एवं सेवा-भाव के साथ आत्मसात करना ही उनके प्रति हम सबकी सच्ची श्रद्धाजली होगी।
आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की सत्यनिष्ठा से लिया संकल्प
उन्होंने कहा सरदार पटेल ने 562 छोटी-बड़ी बड़ी रियासतों भारतीय संघ के साथ एकीकृत करके भारत को एकजुट और स्वतंत्र राष्ट्र बनाने तथा जीवन में अनेकों सत्याग्रह जिनमें खेड़ा सत्याग्रह, झंडा सत्याग्रह व बारदोली सत्याग्रह एवं महात्मा गांधी के साथ नमक सत्याग्रह आंदोलन व सविनय अवज्ञा आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी।
डीसीपी ने बताया कि देश की एकता और अखंडता को सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों से संभव बनाया जा सका। अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया।
ghaziabad news