Noida Police Station Sector-39 News: उत्तर प्रदेश के नोएडा के पॉश सेक्टर-108 इलाके में 6 नवंबर को नाले में मिली एक अज्ञात महिला के सिर और हाथ कटे नग्न शव ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस महिला की पहचान नहीं कर पाई है, न ही हत्यारों का कोई सुराग हाथ लगा है। पुलिस ने सोशल मीडिया और आसपास के जिलों से लापता महिलाओं के मामलों की जांच शुरू की है, लेकिन मामला अभी भी रहस्यमय बना हुआ है।
घटना की जानकारी बुधवार सुबह मिली, जब सेक्टर-82 कट चौकी के पास नाले में तैरता हुआ क्षत-विक्षत शव दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-39 की टीम ने शव को नाले से बाहर निकाला, तो सन्न रह गई। शव पर कोई कपड़े नहीं थे, सिर पूरी तरह गायब था और दोनों हथेलियां काट दी गई थीं। इससे साफ लगता है कि हत्यारों ने जानबूझकर पहचान छिपाने की कोशिश की।
पुलिस को शक है कि हत्या कहीं और हुई और शव को नोएडा के इस नाले में ठिकाने लगाने के लिए फेंका गया।
नोएडा पुलिस के एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण गला दबाना या कोई अन्य हिंसक तरीका लग रहा है, लेकिन पूरी रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस ने आसपास के 80 मीटर नाले की जेसीबी से सफाई कराई, लेकिन सिर या कटे हुए हिस्से नहीं मिले। कुछ स्थानीय लोगों ने बलि की आशंका जताई है, क्योंकि घटना कार्तिक पूर्णिमा के आसपास हुई, लेकिन पुलिस इसे अफवाह मान रही है।
जांच को गति देने के लिए पुलिस ने पांच से बढ़ाकर सात टीमें लगा दी हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जबकि गाजियाबाद, दिल्ली और नोएडा के आठ संदिग्ध लापता महिलाओं के मामलों की पड़ताल हो रही है। सोशल मीडिया पर भी अपील जारी की गई है कि कोई भी महिला के बारे में जानकारी दे। अब तक कोई क्लू नहीं मिला है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। पॉश इलाके में ऐसी वारदात ने लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा, लेकिन फिलहाल यह ‘ब्लाइंड मर्डर’ बन चुका है। इस घटना ने नोएडा की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर आपको कोई सुराग मिले, तो नजदीकी थाने से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें: युद्ध समाप्ति योजना पर सिर्फ चर्चा, युद्ध रुकेगा कब?

