रातभर घर से गायब रही बेटी,सुबह पड़ोसी युवक के साथ फंदे से सटकी मिली…

यूपी के मैनपुरी जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक और युवती के शव फंदे से लटके पाए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़ रही है।
जानकारी से यह पता चला है कि घिरोर के गांव गड़ारा में मंगलवार की रात से गायब युवती का शव बुधवार की सुबह पड़ोसी युवक के साथ उसके घर में फंदे पर लटका हुआ मिला। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्ष एक दूसरे पर हत्या कर शव को लटकाने को आरोप लगा रहे है। पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग मान रही है। शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है।
थाना इलाके के गांव गड़ारा के रहने वाले हाकिम सिहं का पुत्र वीकेश(20) बाहर रह कर प्राइवेट नौकरी कर रहा था। करीब आठ दिन पहले वह गांव आया हुआ था। मंगलवार की रात पड़ोस की रहने वाली सर्वेश की पुत्री बनारसी लापता थी। परिजन ने उसकी सारे में खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन कहीं कोई सुराख नहीं मिला।
परिजन रात भर तलाश कर रहे थे। इसी बीच बुधवार की सुबह जानकारी हुई कि पड़ोसी हाकिम के पुत्र वीकेश और उनकी पुत्री बनारसी के शव फंदे से लटके हुए है। युवती के परिजन जब हाकिम के घर गए तो वह लोग हत्या का आरोप लगाने लगे और घर में नहीं घुसने दिया।
घटना की जानकारी होने के बाद प्रभारी निरीक्षक भोलू सिंह भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा। युवक-युवती के शव फंदे से उतरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। पुलिस ने इस मामले को प्रेम-प्रसंग का मामला बताया। वहीं दोनो पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है।
एसपी विनोद कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टयता मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। हांलाकि परिजन अभी इस बारे में कुछ भी बोल रहे है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जो भी सत्यता होगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़े:https://jaihindjanab.com/allegations-of-sabotage-and-negligence-in-the-death-of-a-child-in-apollos-critical-care-unit/

यहां से शेयर करें