दनकौर सरकारी अस्पताल: प्रदर्शन के जरिये प्रशासन को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जगाने की कोशिश
1 min read

दनकौर सरकारी अस्पताल: प्रदर्शन के जरिये प्रशासन को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जगाने की कोशिश

सूरजपुर। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की उपेक्षा के शिकार दनकौर स्थित सरकारी अस्पताल की समस्याओं को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के सदस्यों ने युवा जिला अध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया व जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी अरविंद कुमार को ज्ञापन देकर अस्पताल की समस्याओं के निवारण की मांग की।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के प्रमुख कस्बा दनकौर स्थित सरकारी अस्पताल में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह रवैया के कारण विभिन्न समस्याओं से क्षेत्र के मरीजों को दो-चार होना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के मौसम में बुजुर्ग ग्रामीण एवं गरीब किसान मजदूर पैदल चलकर अपने इलाज कराने के लिए दनकौर के सरकारी अस्पताल पहुंचते हैं। लेकिन अस्पताल में समस्याओं के कारण मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है।

यह भी पढ़े : 1 जून से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का नया तरीका, गैस सिलेंडर के रेट में होगा बदलाव, जानें क्या क्या होने वाले है बदलाव

चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि दनकौर के सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी में किसी डॉक्टर की उपलब्धता नही है,महिला डॉक्टर नहीं है जो है वो आते नहीं है, साफ सफाई की बहुत बड़ी समस्या है। सफाई कर्मचारी साफ सफाई नहीं करता जिससे गंदगी का अंबार लगा रहता है, नसबंदी की सुविधा बंद कर दी गई है, हॉस्पिटल में कोई इंचार्ज नहीं है जो अच्छे से व्यवस्थाएं स्थापित कर सके, ज्यादातर डॉक्टरों का डाढ़ा ट्रांसफर कर दिया गया है, दवाइयों के नाम पर केवल कुछ गिनी चुनी ही दवाइया उपलब्ध। रात्रि डॉक्टर की उपलब्धता नहीं हैं । अस्पताल का भवन जर्जर हो चुका है।
प्रवीण भारतीय ने बताया कि रोजाना अस्पताल में हजारों गरीब मजदूर मध्यवर्ग के लोग इलाज के लिए आते है लेकिन डॉक्टरों की कमी से उन्हें अच्छा इलाज नहीं मिल पाता। प्रवीण भारतीय ने ज्ञापन के माध्यम से तत्काल सभी समस्याओं का समाधान कराने की जिलाधिकारी मनीष वर्मा से मांग की। कहा कि यदि जल्द इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देने से भी पीछे नहीं हटेगी।

यह भी पढ़े : Youtuber elvish yadav के खिलाफ बड़े एक्‍शन की तैयारी, नोएडा पुलिस ने क‍िया बड़ा दावा

यह रहे मौजूद
इस दौरान मास्टर दिनेश नागर, राकेश नागर, कुलबीर भाटी, गौरव भाटी, श्रवण नागर, हरीश भाटी ,राम नागर, तेजवीर चौहान, पिंटू मास्टर, संदीप भाटी, गगन प्रकाश, कपिल एडवोकेट, निखिल बंसल, दीनदयाल एडवोकेट मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें