सीवर के मेनहोल व इनके जर्जर ढक्कन से हादसे का खतरा

ghaziabad news   कई इलाकों में खुले पड़े सीवर के मैनहोल व इनके जर्जर ढक्कन लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। इनसे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। इस कारण दुर्गंध भी फैल रही है। स्थानीय निवासियों को संक्रमित होने का डर सता रहा है। इंद्रप्रस्थ, मकनपुर और न्याय खंड जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कई जगहों पर सीवर के मैनहोल खुले पड़े हैं। खुले मेनहोल न सिर्फ दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं, बल्कि ये बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों के लिए बड़ी चिंता का कारण बन गए हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने नगर निगम को कई बार शिकायतें दर्ज कराई हैं लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है।
बच्चों की सुरक्षा को लेकर माता-पिता बेहद चिंतित हैं। खुले मैनहोल के पास कोई चेतावनी बोर्ड या रुकावट लगाने की व्यवस्था नहीं है, जिससे रात के समय खतरा और भी बढ़ जाता है। कुछ स्थानों पर तो लोगों ने अपने स्तर पर ईंट, लकड़ी या पत्थर से इन्हें ढकने की कोशिश की है, लेकिन यह सिर्फ अस्थायी समाधान है। इंदिरापुरम के अभय खंड तीन पार्क के पास खुले पड़े सीवर मैनहोल ने स्थानीय निवासियों की चिंता बढ़ा दी है। रोजाना दर्जनों बच्चे इस पार्क में खेलने आते हैं। शाम के समय निवासी भी पार्क में टहलने आते हैं। पार्क के पास गली में मैनहोल खुला है। इससे आती दुर्गंध से लोगों को संक्रमित होने का डर रहता है जिसके कारण लोगों ने पार्क में आना कम कर दिया है। मेनहोल के बिल्कुल पास से गुजरते समय हादसे का डर बना रहता है। अभय खंड तीन के स्थानीय निवासी राजा ने बताया कि यहां पार्क में दोपहर को रोजाना कई बच्चे क्रिकेट खेलने आते हैं। गेंद बार-बार खुले मैनहोल के पास चली जाती है। डर बना रहता है कि कोई बच्चा खेलते-खेलते उसमें गिर न जाए। न्याय खंड एक के निवासी ललित कुमार ने बताया कि लगभग एक सप्ताह पूर्व मकनपुर में स्कूल से लौटते वक्त एक बच्चा मैनहोल में गिरते-गिरते बचा जिसके बाद लोगों की मदद से सड़क किनारे पड़े मैनहोल के ढक्कन को लाया गया और सीवर को बंद कराया गया।
क्या कहतें हैं जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता
जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता केपी आनंद त्रिपाठी का कहना है कि जलकल विभाग की ओर से ऐसे क्षेत्रों का सर्वे कराया जा रहा है, जहां पर सीवर के ढक्कन टूटे या गायब हैं। साथ ही उन्हें बंद करने का काम भी किया जा रहा है। जल्द ही इलाके के सभी सीवरों और मैनहोल पर ढक्कन लगा दिया जाएगा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें