Noida News: नवरात्रि के पावन अवसर पर नोएडा शहर डांडिया की धुनों से गूंजेगा। आगामी 27 और 28 सितंबर को सेक्टर-123 स्थित एनसीआर स्पोर्ट्स ग्राउंड में दो दिवसीय एनसीआर बिगेस्ट डांडिया धमाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रविवार को नोएडा मीडिया क्लब में हुई प्रेसवार्ता में कार्यक्रम के आयोजक जतिन भारद्वाज ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दोनों दिन शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाले इस महोत्सव में हर कोई अपने परिवार के साथ शामिल हो सकता है। कार्यक्रम में डांडिया के साथ-साथ बच्चों के लिए झूले, विभिन्न राज्यों के पारंपरिक व्यंजन और शॉपिंग स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगे मशहूर डीजे तरन, आरजे गौतम, हरियाणवी कलाकार प्रियंका पीके, राजा गुर्जर और अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, जो इस उत्सव की रौनक बढ़ाएंगे।
डांडिया उत्सव में प्रवेश टिकट के जरिए होगा, जिसकी कीमत 499 रुपये रखी गई है। टिकट बुक माय शो और घुमलो एप से उपलब्ध होंगे। आयोजकों के अनुसार, यह डांडिया नाइट्स सिर्फ एक परंपरा नहीं बल्कि खुशियों, संगीत और नृत्य का भव्य उत्सव है।
यह भी पढ़ें: आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया

