Dadri Police: मुरथल से बिहार लेकर जा रहे थे 15 लाख की शराब

दादरी । दादरी पुलिस (Dadri Police) ने मुखबिर की सूचना पर मुरथल हरियाणा से स्लीपर बस में शराब तस्करी कर ले जा रहे तीन शराब तस्करों को बील अकबरपुर के पास से गिरफ्तार किया। बस से 20 पेटी बोतल ब्लेंडर प्राइड, 23 पेटी बोतल नाइट ब्लू, 78 पेटी पव्वा रॉयल जर्नल, 59 पेटी अधा रॉयल जनरल बरामद की है, शराब की कीमत लगभग 15लाख रुपए बताई गई है।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि एसीपी दादरी एवं थाना दादरी के कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दादरी बिल अकबरपुर से चेकिंग के दौरान स्लीपर बस को चेकिंग के लिए रोका, तो बस से भारी मात्रा में शराब बरामद की तथा मौके से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े : भाजपा नेत्री के बेटे पर प्रयागराज में बमबाजी

एडीसीपी ने पकड़े गए शराब तस्करों के नाम मोहम्मद साकिब पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी मोहल्ला कालिया वाला मुरादाबाद थाना सिंभावली जिला हापुड, अब्दुल पुत्र सोजमा निवासी उपरोक्त, सलीम पुत्र रईस अहमद निवासी हरिजन मोहल्ला कस्बा किठौर जनपद मेरठ बताएं। पकड़े गए शराब तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे हरियाणा के मुरथल से शराब को बिहार लेकर जा रहे थे। क्योंकि बिहार में शराबबंदी है। जिसके चलते वहां महंगे दामों पर शराब बेची जा रही है । पुलिस इनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है, जो शराब तस्करी में इनके साथ शामिल हैं। पुलिस ने पकड़ी गई शराब की कीमत 15 लाख रुपए बताई है।

 

यहां से शेयर करें