Dadri News। रेलवे सुरक्षा बल ने शनिवार देर रात को रेलवे का ई टिकट बेचने वाले एक दलाल को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बतायाकि पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान मुकेश कुमार जायसवाल पुत्र हीरालाल जायसवाल निवासी पक्षी विहार देवला थाना सूरजपुर जिला-गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 08 ई-टिकिट कीमत 15895.20 रुपए तथा भूतकाल की यात्रा के 24 ई- टिकट कीमत 23628.30 रुपए मूल्य के बरामद किया है।