Dadri News। जारचा रोड पर स्थित से दो अलग-अलग दुकानों पर छापा मारकर दुकानों से काफी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किये। उनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने उक्त घटना में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।
यह भी पढ़े : अस्पतालों में एंटी रेबीज सीरम न लगने से दिक्कत
दादरी के एसीपी सार्थक सेंगर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दादरी शहर में कुछ लोग दुकानों पर अवैध रूप से पटाखे बेचने के लिए रखे हुए हैं। सूचना के आधार पर संदीप पुत्र राम अवतार व आशीष पुत्र लोकेश के यहां छापा मार कर अवैध रूप से रखें गये पटाखों का जखीरा बरामद किया। पुलिस ने उक्त घटना में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।