Dadri News:। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत फूटकर व्यापारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक अमरेश सिंह ने बताया कि अखिलेश पुत्र शंकर बीती रात बजार लगाने के बाद रिक्शा में सामान लेकर अपने घर को जा रहा था, जब वह छपरौला के नजदीक पहुंचा तो किसी अज्ञात वहान ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचा मगर डॉक्टर ने जांच करने के बाद बताया है कि इसकी मौत हो चुकी है। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी और कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
यह भी पढ़े : घर या दफ्तर में एसी का इस्तेमाल करने से पहले जान लें से महत्पूर्ण बातें, नही तो