शहीदों की रज के साथ मेरठ पहुंचेगी ‘प्रेरणा यात्रा’

Dadri News:  ‘जय हो’ सामाजिक संस्था द्वारा हुसैनीवाला (पंजाब) से शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की समाधि की रज लेकर निकली प्रेरणा यात्रा गुरुवार देर शाम मेरठ पहुंचेगी। यहां मंगल पांडेय व धन सिंह कोतवाल के स्मृति स्थलों पर नमन करने के बाद यात्रा गौतमबुद्ध नगर के लिए रवाना होगी।
संस्था के पांच सदस्य 15 अगस्त को लाल कुआं से गाजियाबाद होते हुए दादरी स्थित शहीद स्तंभ तक 14 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। इस दौरान हजारों लोग और देशभक्ति झांकियां यात्रा में शामिल होंगी।

हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमारी आन-बान-शान का प्रतीक, मुख्यमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत संत कबीर कुटीर में लगाया तिरंगा

यहां से शेयर करें