Dadri News: युवक ने किया 112 नंबर का दुरुपयोग, एक माह में 309 बार लगाई कॉल

Dadri News: दादरी कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने मात्र एक माह में 309 बार 112 नंबर पर कॉल कर सरकारी सेवाओं को बाधित किया।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि वसंत बांगर निवासी सलमान पुत्र अनवर लगातार बदल-बदलकर 112 नंबर पर कॉल करता रहा। जांच में पाया गया कि उसकी दी गई सभी सूचनाएँ पूरी तरह गलत थीं। लखनऊ मुख्यालय से मिले आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है। आरओआईपी की मदद से यह भी सामने आया कि कॉल करने वाला युवक मानसिक रूप से असामान्य प्रवृत्ति का है।
पुलिस ने उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है। साथ ही आमजन से अपील की है कि 112 नंबर जैसी आपातकालीन सेवा, जो सरकार ने जनता की सुरक्षा और मदद के लिए उपलब्ध कराई है, उसका दुरुपयोग न किया जाए।

Noida News: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का नोएडा में हुआ भव्य स्वागत

यहां से शेयर करें