Dadri News। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारतीय भाषा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के उपकेंद्र हरी नगर नगर दादरी स्थित अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक तेजपाल नागर एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चेयमरैन गीता पंडित रहीं। संस्थान के निदेशक वीरेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों का अंग वस्त्र भेट कर स्वागत किया और कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
यह भी पढ़े : Noida News: जब तक हमारा हक दिया नहीं जाएगा तब तक लड़ाई जारी रहेगी: सुखबीर खलीफा
मुख्यतिथि ने भारतीय भाषा दिवस कार्यक्रम में उपस्थित सभी को सम्बोधित किया और जन शिक्षण संस्थान गौतम बुद्ध नगर द्वारा संचालित गतिविधियों की सराहना की एवं बधाई दी। विशिष्ट अतिथि ने भारतीय भाषाओं के महत्व को बताया और कहा की भारत एक विविध भाषाओं का देश है एवं संस्थान के सभी लाभार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, स्पीच, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हैंडिक्राफ्ट उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गयी। संस्थान के निदेशक वीरेंद्र कुमार ने सभी को संस्थान द्वारा संचालित गतिविधियों को विस्तार से बताया एवं उपस्थित सभी का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में श्याम वीर चौहान, संजय शर्मा, राजकुमार, संस्थान प्रबंधक मोली जैकब, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार, क्लर्क राधेश्याम, प्रिया पारचा, शिवानी एवं दादरी एवं बिसरख विकासखंड से सभी संसाधन व्यक्तियों एवं संस्थान के छात्र – छात्राओं 178 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।