दादरी चेयरमैन पदः लगातार बढ़त बना रहीं भाजपा की गीता पंडित, जानें कौन कितने वोट से आगे

दादरी में चेयरमैन पद के लिए भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन आज सुबह जब मतगणना शुरू हुई तो भाजपा उम्मीदवार गीता पंडित ने समाजवादी पार्टी के अयूब मलिक को पीछे छोड़ दिया।

यह भी पढ़े : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का Greater Noida में होगा आयोजन: डीएम

पहले राउंड में गीता पंडित को 6023 अयूब मलिक को 4751 कांग्रेस के अशोक कुमार शर्मा को 265 लोकदल के आजाद मलिक को 173, बसपा के रविंद्र सिंह को 1238, आम आदमी पार्टी की रीता को 78, निर्दलीय जग भूषण गर्ग को 107 वोट मिले। इसके बाद अगले राउंड में गीता पंडित के कुल 10141 और अयूब मलिक के 6434 वोट हो गए। मतगणना जारी है लेटेस्ट जानकारी के लिए जय हिंद जनाब को लॉगिन कीजिए।

यहां से शेयर करें