दबंग पर एक बार फिर सोमी को सिगरेट से जलाने के आरेाप

बॉलीवुड के दबंग माने जाने वाले सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड और हीरोईन सोमी अली ने एक बार फिर उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमी ने सोशल मीडिया पर सलमान खान के साथ खुद की एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा कि सलमान ने उनके साथ शारीरिक हिंसा की है। मगर सेामी ने कुछ देर बाद ही इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था।

तस्वीर के साथ सोमी ने कैप्शन में लिखा था,“और भी बहुत कुछ। भारत में मेरा शो बैन कर दिया, फिर मुझे मुकदमे की धमकी दी, तुम बकवास, कायर। भाड़ में जाए तुम्हारा वकील। मुझे सिगरेट के जलने से बचाने के लिए मेरे यहां पचास वकील हैं और जो शोषण तुमने मेरा किया और सालों तक चला। भाड़ में जाओ।” हालांकि सलमान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नही आई हे।

यहां से शेयर करें