Cyber Crime: ईनाम पाने के लालच में फंस गए यमुना प्राधिकरण के एजीएम

ग्रेटर नोएडा । साइबर क्राइम करने वालो ने यमुना प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक यानी एजीएम को ईनाम का झांसा देकर 48 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित सहायक प्रबंधक ने सेक्टर बीटा-2 कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़े : Greater Noida News: पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक रिंकू कुमार ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले उनके मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई। कॉलर ने कहा कि उनके द्वारा किसी मॉल में भरे गए कूपन पर उनका पुरस्कार निकला है। पुरस्कार लेने के लिए उन्हें कुछ जानकारी देनी होगी। इसके बाद साइबर ठग (cyber crime) ने सहायक प्रबंधक से फोन पर कुछ जानकारी ली और फोन काट दिया। कुछ देर बाद उनके सैलरी अकाउंट से 48 हजार रुपये कट गए। बैंक से मैसेज आने पर उन्हें अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने उक्त नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो वह स्विच आॅफ मिला। अब इस मामले में सहायक प्रबंधक ने पुलिस से शिकायत की है। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि सहायक प्रबंधक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। साइबर ठग के बारे में जानकारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

यहां से शेयर करें