नोएडा में जहां बिक रहे करोड़े के फ्लैट, वहां प्राधिकरण बनाएगा डंपिंग ग्राउड, सेक्टर 117 के बाद यहां हो रहा विरोध…

Dumping Ground Noida Me yaha banne vala hain । सेक्टर-117 के बाद अब सेक्टर-150 में रहने वाले लोगों ने भी अपने यहां डंपिंग ग्राउंड बनाने का विरोध किया। सोसाइटी के लोगों ने शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए कहा कि हम यहां डंपिंग ग्राउंड नहीं बनने देंगे। इसको लेकर प्राधिकरण अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। प्राधिकरण की तरफ से उद्यानिकी कूड़े का निस्तारण करने की जानकारी मिलने पर सेक्टर-117 के लोगों ने विरोध जताया। इस सप्ताह विरोध दर्ज कराते हुए हंगामा किया।

 

एसीईओ वंदना त्रिपाठी को दिया ज्ञापन
इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी को एक ज्ञापन दिया। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने यहां पर कूड़ा नहीं डलवाने का निर्णय लिया है। सेक्टर-117 में कूड़ा डालने को लेकर लोगों का विरोध शांत हुआ नहीं कि अब सेक्टर-150, 151 के लोग भी सामने आ गए हैं। सेक्टर-151 जेपी अमन सोसाइटी की एओए अध्यक्ष योगेश सिंह ने बताया कि सोसाइटी के लोग शहीद भगत सिंह पार्क पर इकठ्ठा हुए। बायर्स ने कहा कि यहां एक सोसाइटी नहीं बल्कि 20 सोसाइटी है। जिसमें हजारों लोग रहते है।
प्राधिकरण जाकर सीईओ से करेंगे बात
उन्होंने कहा कि यमुना नदी के किनारे डंपिंग यार्ड बनाने का फैसला गलत है। प्रदर्शन में महिला , बच्चे , बुजुर्ग सभी शामिल हुए। सभी ने कहा कि एक बार यार्ड बनने के बाद यहां रहना तक दूभर हो जाएगा। उन्होंने प्राधिकरण से अपील की है यहां किसी प्रकार का डंपिंग ग्राउंड न बनाए। प्रदर्शन में शामिल बायर्स विधायक दादरी और सांसद तक के पास जा चुके है। अब हम सभी लोग सोमवार को नोएडा प्राधिकरण जाएंगे।

 

यह भी पढ़े : यूपी सरकार की अच्छी पहलः इस अस्पताल में महज पांच रुपये में हो रहा सीटी स्कैन

यहां से शेयर करें